विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित गायत्री महायज्ञ हवन पूजन के साथ हुआ संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गायत्री परिवार द्वारा पूर्व मंत्री नौशाद आलम को पुस्तक भेंट कर किया गया सम्मानित

पौआखाली/रणविजय

श्रीराम जानकी विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ का अनुष्ठान हवन पूजन भजन प्रवचन दीक्षा संस्कार के साथ ही संपन्न हो गया है. विश्व गायत्री परिवार के किशनगंज शाखा से पधारे प्रज्ञा पुत्र हरीश चंद्र जी, सत्यनारायण जी, बलराम जी, वीना देवी मुरारी साह, सुदामा राय आदि ने गायत्री महायज्ञ को संपन्न किया है. पौआखाली नगर के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में आयोजित दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ में सत्यनारायण पूजन से लेकर हवन दीपयज्ञ भजन कीर्तन और प्रवचन में दर्जनों महिला पुरुष श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए.

शनिवार को अंतिम दिन पूजन, हवन आहुति, दीक्षा संस्कार में सम्मिलित होकर नगर के श्रद्धालुगण राष्ट्र कल्याण के संकल्प के साथ ही विश्व शांति की कामना की है. इस दौरान आरती उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया. वहीं इस महायज्ञ में पूर्व मंत्री नौशाद आलम भी शामिल होने पहुंचे. उन्होंने महायज्ञ अनुष्ठान के सफल आयोजन को लेकर गायत्री परिवार को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है.

इस अवसर पर किशनगंज गायत्री परिवार शक्तिपीठ के सुदामा राय ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें पुस्तक भेंट की. इस महायज्ञ में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा भी शामिल हुए. वहीं अनुष्ठान को सफल बनाने में विमल पोद्दार, कृष्ण प्रसाद कर्मकार, मनोज साह, प्रेमलाल साह, संतोष साह, राजकिशोर राय, गोदा लाल राय, संतोष पटेवा, नीलाद्री दास, सुशील सोमानी, घनश्याम गुप्ता, अनूप माहेश्वरी आदि की महती भूमिका रही.

विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित गायत्री महायज्ञ हवन पूजन के साथ हुआ संपन्न

error: Content is protected !!