उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ दिया आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज के खोदागंज अंतर्गत बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने की प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है, और कारवाई की मांग किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत के खोदागंज अंतर्गत स्थित बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जहां लोकल बालू, लोकल गिट्टी, घटिया सीमेंट, घटिया किस्म का लोहा, आदि गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर काफी समय से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

शनिवार को पंचायत के रोहित सिन्हा, असगर आलम, फिरोज आलम, शुभम सिन्हा, राहुल सिन्हा, सहित कई ग्रामीणों ने मिलकर उक्त कार्य में हो रही अनियमितता के जांच की मांग करते हुए प्रखंड कार्यालय बहादुरगंज पहुंचे है। जहां लोगो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती को लिखित आवेदन देते हुए उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र की जांच कर संवेदक पर विधिवत कारवाई करने की मांग की है।

इसपर बहादुरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।

उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ दिया आवेदन