सड़क निर्माण में राशि की बंदरबांट,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया स्थल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज प्रखंड अंतर्गत मोतीहारा ताल्लुका पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत निर्मित सड़क केटीटीजी रोड T 01 से मोतीहारा में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर पूर्व विधायक कोचाधामन सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ उक्त सड़क का स्थल निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली।

मालूम हो कि 6.350 किलोमीटर सड़क का निर्माण 282.340 लाख रुपए से किया गया है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण संवेदक अशोक कुमार द्वारा किया गया है।डीपीआर के अनुसार एसडीबीसी SDBC तकनीक से निर्माण किया जाना था, परंतु संवेदक द्वारा Premixing कर बालू से सिलकोट किया गया है।

जिस कारण 06 महीने के अन्दर सड़क उखड़ना शुरू हो गया है।यही नहीं सड़क में  बड़ा गड्ढा भी हो गया है। जिसमें पिछले दिनों स्थानीय निवासी मुख्तार आलम गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

श्री आलम ने बताया कि एसडीबीसी विधि से निर्मित सड़क अधिक टिकाऊ और मजबूत होती है।लेकिन संवेदक द्वारा ग़लत निर्माण कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। मुजाहिद आलम ने बताया कि मैं इसकी लिखित शिक़ायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव से कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करुंगा।ताकि भविष्य सरकारी राशि के बंदरबांट को रोका जा सके।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी अब्दुर रहमान जिनका घर उक्त सड़क पर अवस्थित है ने संवेदक के विरुद्ध लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।इस दौरान बेलवा पंचायत के मुखिया तैयबुर रहमान, जदयू जिला सचिव हाफिज परवेज आलम,मीर लड्डन,फरोग आलम, इंतखाब आलम, वार्ड सदस्य संघ जिलाध्यक्ष शाकिर आलम मोफीज आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज -1 द्वारा किया गया है।

सड़क निर्माण में राशि की बंदरबांट,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया स्थल निरीक्षण