स्मार्ट मीटर को नेताओ ने बताया जन विरोधी
किशनगंज/प्रतिनिधि
बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के द्वारा किशनगंज में एक दिवसीय धरना दिया गया ।बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष सैकड़ो की संख्या में जुटे नेताओ और कार्यकर्ताओं ने सरकार और विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक इजहारुल हुसैन, जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कांग्रेस के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय सचिव शहनवाज आलम,शंभू यादव ,सरफराज खान सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है और स्मार्ट मीटर हटाकर पुराना मीटर लगाने को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि जो लोग कल तक स्मार्ट सिटी और स्मार्ट गांव का बात करते थे आज वो स्मार्ट मीटर लगाने की बात करते है, स्मार्ट मीटर लगाने का मतलब है गरीबों का खून चूसना और उन्हें लूटना।
विधायक ने आगे कहा कि हम लोग इसका पूर्ण रूप से विरोध करती है और आगे चलकर इस मामले को विधानसभा में भी उठाने का काम करेंगे।इस दौरान शाहनवाज आलम ने कहा कि जनता जाग जाग चुकी है इसलिए विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि
जो गरीब लोग है उन्हें फिर से लालटेन युग में सरकार पहुंचना चाहती है।इस मौके पर शमशीर अहमद उर्फ दारा,आजाद साहिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।