दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत पैक्स प्रबंधक के खिलाफ जनाक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा

नवंबर महीने में प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ (पैक्स) का चुनाव होने जा रहा है जिसकी तैयारी पंचायतों में चुनावी प्रत्याशी करने भी लगे है।


पैक्स को लेकर सरकार द्वारा कुछ आवश्यक निर्देश भी है जिसका पालन करना होता है। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सिंघीमारी पंचायत का पूरा मामला है।


सोमवार को सिंघीमारी पंचायत के कई लोग प्रखंड मुख्यालय दिघलबैंक आये जहाँ बीडीओ बप्पी ऋषि को बताया गया की उनके उनके पंचायत के पैक्स प्रबंधक बबलू चौधरी द्वारा करीब दो सौ से ज्यादे लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है जो की गलत है जिनकी जानकारी मतदाताओं को कुछ दिन पहले हुई।


सभी लोगों ने बीडीओ से गुहार लगाया की इस तरह से गलत व मनमानी हो रहे कार्य को रोके।
बीडीओ ने इस विषय पर अस्वासन दिया की जल्द हटाए गए मतदाताओं का नाम लिस्ट मे जोड़ लिया जायेगा।
उक्त संदर्भ में भूषण यादव ने कहा की यह बबलू चौधरी व पैक्स चेयरमेन उषा देवी की मनमानी है और पक्षपाती कर रहे हैं।
भूषण यादव ने कहा की जो मतदाता अपने पक्ष का है ऐसे लोगों का नाम जोड़ा गया और जो पक्ष का नहीं है वैसे लोगों का नाम सूची से हटा दिया गया।


ये भी कहा की नए मतदाता सूची ऐसे भी लोग को जोड़ा गया है जिसका उम्र 11- 12 वर्ष मात्र है।कुछ मतदाता का नाम ऐसे भी जोड़े गये हैँ जो दूसरे पंचायत का है।


लोगों ने मांग किया है इसकी जांच की जानी चाहिए और जिनकी गलती है उनपर कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
प्रखंड मुख्यालय परिसर में लोगों ने पैक्स प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी भी की।इस मौके पर संतोष राजभर, प्रमिला देवी, कंचन देवी, मनोज साह,नुथफल हक, लदना राजभर,कृष्ण प्रसाद साह, ओकील हांसदा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत पैक्स प्रबंधक के खिलाफ जनाक्रोश

error: Content is protected !!