किशनगंज:शराब के साथ डिलीवरी बॉय गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर थाना पुलिस ने होम डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय को शराब के साथ धर दबोचा। सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने डे मार्केट छेदियाबागान के समीप से छापेमारी कर 13 लीटर शराब के साथ होम डिलीवरी बॉय विकी को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक के द्वारा शहर में घूम घूम कर शराब ककी होम डिलीवरी की जा रही है।

जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर होम डिलीवरी करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया और निशानदेही पर छेदियाबगान स्थित मकान से 13 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद कर लिया। सदर पुलिस गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

किशनगंज:शराब के साथ डिलीवरी बॉय गिरफ्तार,भेजा गया जेल