कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित स्टेट डेरामारी गांव में आम सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम समेत पंचायत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
आम सभा में लोगों ने मुखिया शाहबाज आलम एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं को रखें।आम सभा में लाल मियां, छोटे लाल कामत, जोगी लाल कामत, तितरी देवी, लक्ष्मी देवी इत्यादि ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिला है गुजर बसर करने के लिए सही घर नहीं है।कई लोगों ने कहा कि उसे शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है।
जबकि कई लोगों ने कहा कि वह वृद्धावस्था पेंशन का लाभ से वंचित है।आम सभा में वार्ड के सर्वांगीण विकास हेतु कई योजनाओं को लेकर रुपरेखा तैयार किया गया।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि वार्ड वासी एवं वार्ड के सभी मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर वह गंभीर हैं।आम जनों की समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। इसके लिए मुखिया शाहबाज आलम भी सहयोग करेंगे। इस मौके पर मु अबू नसर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।