स्वामी यति नर्सिंघानंद सरस्वती पर कारवाई की मांग को लेकर एआईएमआईएम नेताओ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाढ़ पीड़ितो को मिलना चाहिए 50 हजार रुपए मुआवजा : अख्तरुल ईमान

किशनगंज /प्रतिनिधि

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की अगुआई में एक शिष्टमंडल ने स्वामी यति नरसिंहानंद महाराज पर कारवाई की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।मालुम हो की उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यति नर्सिंघानंद सरस्वती महाराज द्वारा रावण की तारीफ कर पैगम्बर मोहम्मद साहब दिए गए विवादित बयान के विरोध में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान के नेतृत्व में एक डेलीगेशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.

राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इससे मुस्लिम समुदाय के करोड़ों लोगो की आस्था को ठेस पहुंची है. ज्ञापन में ठोस कार्रवाही की मांग की गयी.एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा की मोदी सरकार के दौरान बार बार कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से हमारे पैगम्बर साहब का अपमान कर रहे है और कोई कारवाई इनके खिलाफ नही हो रही है ।

उन्होंने कहा की संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार दिया गया है और किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ करना गुनाह है ।वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की उन्होंने कहा था की वो बीजेपी के साथ जरूर है ।

लेकिन बीजेपी की विचार धारा से वो दूर है ,अब नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए ।वही अख्तरुल ईमान ने बाढ़ और कटाव को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश कुमार ने कहा था की खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है लेकिन आज महज 7 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।उन्हीं कहा की कटाव और बाढ़ पीड़ितो को 50 हजार रूपया मुआवजा मिलना चाहिए

स्वामी यति नर्सिंघानंद सरस्वती पर कारवाई की मांग को लेकर एआईएमआईएम नेताओ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन