किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा
शुक्रवार को दिघलबैंक थाना में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर गशांति समिति के बैठक की गई। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने कहा जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में बैठक में उपस्थित सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा मनाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान पूजा पंडालों व चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। ताकि, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस बैठक में एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह, एसएसबी 19 वी बटालियन के असिस्टेंट कमानडेंट मनोज कुमार, अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका, बीडीओ बप्पी ऋषि, विद्युत् विभाग अभियंता प्रमित रंजन,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह,मेराज रजा, जैद अजीज, नजरुल इस्लाम,अनील साह, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश,ब्रिज मोहन झा सहित सभी गणमान्य व्यक्ति व प्रतिनिधी उपस्थित रहे।