किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत
किशनगंज डीएम विशाल राज के द्वारा स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान 2024 के तहत जिले में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य समस्त ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में सर्व सेवा भाव जुटाते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में संचालित कर स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को साकार बनाना है।
इसी क्रम में रविवार को बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलताबाड़ी अंतर्गत डीएम विशाल राज के अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां डीएम विशाल राज ने जन जागरूकता अभियान चलाते हुए स्वच्छता को लेकर जनप्रतिनिधियों, पुलिस पदाधिकारी, सहित स्थानीय नागरिकों को शपथ दिलाई है।
जहां कार्यक्रम में सभी ने इस संकल्प के साथ शपथ लिया कि, सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से इसकी शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं. इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. साल में एक सौ घंटे, सप्ताह में दो घंटे श्रमदान देकर स्वच्छता मिशन के संकल्प को चरितार्थ करूंगा। कार्यक्रम में डीएम विशाल राज, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, सभी वॉर्ड सदस्य सहित सेकडो लोग मौजूद है।
वही जिलाधिकारी विशाल राज एवं उप विकाश आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान सरकारी योजनाओ का जायजा लिया गया है साथ ही योजनाओ को अधिक प्रभावी और जनोपयोगी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है।