शिक्षक दिवस विशेष ! गुरु – शिष्य परंपरा ??

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मधुबाला मौर्या

प्रभु पद पंकज नावहिं सीसा
भक्त भयो न कोई हनुमंत वीरा
चीर के सीना प्रतिबिम्ब दर्शाये
ऐसी श्रद्धा भाव और भक्ति

प्रभु पद पंकज नावहिं सीसा
पार्थ भयो न कोई अर्जुन जैसा
विश्व रूप दर्शा गये
गीता का उपदेश बतला गये

प्रभु पद पंकज नावहिं सीसा
शिष्य भयो न कोई एकलव्य के जैसा
द्रोणाचार्य पद पंकज नावहिं सीसा
अंगूर देहि गुरुदक्षिणा परंपरा निभायी

प्रभु पद पंकज नावहिं सीसा
भक्त भयो न कोई शबरी जैसा
वन मे जाकर दर्शन देते
गुरु भक्त की लाज बचाते

प्रभु पद पंकज नावहिं सीसा
भक्त भयो न कोई उंगलिमाल के जैसा
डाकू से साधु बन बैठा
रामचरित मानस लिख बैठा

शिक्षक दिवस विशेष ! गुरु – शिष्य परंपरा ??