अररिया :युवक की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत स्थित कोशी भित्ता बहियार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक अमरोज आलम उम्र करीब 32 वर्ष, पिता अफरोज आलम रानीगंज थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत के रामपुर गांव का रहने वाला था। घटना को लेकर मृतक युवक की पत्नी बिजली खातून ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब सात बजे अमरोज घर से पांच मिनट में आते हैं कहकर बाइक से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आंशका हुई।

इसके बाद परिजन रात भर अमरोज को ढूंढते रहे। मृतक की पत्नी ने बताया कि गुरुवार की सुबह पता चला कि उनको गोली मार दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर रानीगंज सर्कल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, एसआई नीतू कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए ।पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है।वही एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया की हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और सभी इंसाफ की मांग कर रहे हैं

[the_ad id="71031"]

अररिया :युवक की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!