किशनगंज /प्रतिनिधि
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो की दोनों शिक्षिका स्कूल से अपने घर ठाकुरगंज लौट रही थी उसी दौरान ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के निकट डांगीबाड़ी गांव के पास दोनो शिक्षिका ट्रक की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को सिलीगुड़ी इलाज के लिए भेजा गया लेकिन रास्ते में ही दोनो की मौत हो गई ।मृतक शिक्षिकाओं की पहचान संजू कुमारी और सरिता कुमारी के रूप में हुई है ।संजू कुमारी औरंगाबाद जिले की निवासी थी जो की बीपीएससी परीक्षा पास कर मध्य विद्यालय भोगडाबर में कार्यरत थी ।
जबकि सरिता कुमारी नया प्राथमिक विद्यालय खेला भिट्ठा में कार्यरत थी। दोनो शिक्षिका विद्यालय से वापस लौट रही थी उसी दौरान अचानक मैगल पुल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से आकर स्कूटी सवार दोनों महिला को कुचल दिया।
शिक्षको ने बताया कि संजू कुमारी बीपीएससी के द्वारा बहाल शिक्षिका है और उसके दो बच्चे है, ठाकुरगंज में घर भाड़ा लेकर संजू रहा करती थी , वही सरिता कुमारी ठाकुरगंज के क्लब फील्ड में रहा करती थी इसके पति व्यवसाय करते हे। दोनो ही शिक्षिकाओं के दो बच्चे है ।घटना के बाद शिक्षकों में मातम पसर गया है ।