किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी: खोरीबाड़ी प्रखंड अंतगर्त बतासी स्तिथ सतीश चंद्र चाय बाागन के अंधारूजोत इलाके में एक आदिवासी दिव्यांग युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल महिला मोर्चा की ओर से 4 सूत्री मांगों के समर्थन में खोरीबाड़ी थाना के ओसी को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में महिला सभापति सुलता सरकार ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विभिन्न मांग रखी है ।

1 .बलात्कारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है। 2 .कोरोना वायरस के महामारी के इस दौर में भी खोरीबाड़ी में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों को जल्द से जल्द चिह्नित कर गिरफ्तार करें।
ताकि देश के युवाओं एवं लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके साथ ही खोरीबाड़ी थाना में महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया जाए । इस अवसर पर साधारण संपादिका दीप्ति बर्मन , रानीगंज – बिन्नाबाड़ी के सभापति रीना सरकार सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।