करंट की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की गई जान, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद

ठाकुरगंज थाना अंतर्गत सखुवाडाली पंचायत के चेंगाघाट निवासी एक बिजली मिस्त्री अरुण वर्मा की मौत शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे बिजली की करंट की चपेट में आने से हो गयी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरुण वर्मा शादी व्याह में लाइट लगाने का काम किया करता था।

जो शनिवार को बैरागिझाड गांव स्थित एक घर मे बिजली का काम करने गया था। काम करने के दौरान ही वो करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी हालत काफी खराब हो गई। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोग व परिजन के द्वारा उसे ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृत्यु की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं मृतक का उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है।

वहीं मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़कर गया है। पिता के जीवित रहते उनका पुत्र दुनिया छोड़कर चला गया यह सोच सोचकर मृतक के पिता प्रेमचंद्र वर्मा का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

करंट की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की गई जान, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल

error: Content is protected !!