किशनगंज /पोठिया /इरफान
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र मसनाबस्ती गांव में एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है।मालूम हो की प्रेम में असफल युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल युवक अपने गांव की एक लड़की के साथ प्यार करता था। जहां लड़की के माता-पिता ने लड़के से रिश्ता करने से इंकार कर दिया तो युवक ने अपने प्रेमिका को गांव से बाहर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि घटना से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका की बड़ी बहन से फ़ोन पर बात की और रिश्ता नही करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी, फिर अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।
वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाए जायेंगे उसपर कार्यवाही की जायेगी।