जेडीयू के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में  पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष नौशाद आलम द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख,उप प्रमुख, जिला पार्षद एवं बड़ी तादाद में मुखिया,सरपंच, पैक्स अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।मंच संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष नजामुद्दीन ने किया। कार्यक्रम में प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में, पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,प्रमुख धनी लाल गणेश,उप प्रमुख आदिल, पूर्व प्रमुख अब्दुल बारी,जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन,मुखिया मुन्ना सिंह, मुखिया अजय सिंह यादव, मुखिया नजरूल हक, सरपंच जवाहरूल हक, पंचायत समिति अजमल सानी ने अपने अपने विचार रखे।

अपने संबोधन में पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया सभी लोग सच्चे मन से जनता की सेवा में लग जाएं।मुझ से कभी किसी को जरूरत पड़े आपका खादिम हमेशा आपके सेवा के लिए तैयार है। कार्यक्रम में मुखिया जुनैद आलम, मुखिया प्रतिनिधि टोनी, मुखिया पहान भगत, सरपंच अब्दुल खालिक, पंचायत समिति सदस्य पप्पू, पंचायत समिति प्रतिनिधि सद्दाम सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जेडीयू के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!