जिला परिषद अध्यक्ष बनी रुकैया बेगम,समर्थको ने जमकर मनाया जश्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज समाहरणालय में आज जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव हेतु मतदान करवाया गया। जहा रुकैया बेगम को 11 मत प्राप्त हुआ जबकि निवर्तमान अध्यक्ष नुदरत महजबी को 7 मत प्राप्त हुए ।जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा रूकैया बेगम को अध्यक्ष घोषित किया गया। बताते चले की बीते दिनों रुकैया बेगम के द्वारा निर्वतमान अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था ।

वही आज चुनाव की तारीख घोषित की गई थी ।जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हुआ ।रुकैया बेगम के अध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया ।इस दौरान समाहरणालय परिसर में समर्थको का जमावड़ा लगा रहा । रूकैया बेगम के बाहर निकलते ही समर्थको ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ।

गौरतलब हो की रुकैया बेगम जिला परिषद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित हुई है ।वही समर्थको द्वारा जुलूस भी निकाला गया और जम कर आतिश बाजी की गई। इस मौके पर रूकैया बेगम ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास कार्य किया जायेगा ।इस अवसर पर उपाध्यक्ष असरफुल हक,तौसीफ आलम,फैयाज आलम,निरंजन राय, खोशी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

जिला परिषद अध्यक्ष बनी रुकैया बेगम,समर्थको ने जमकर मनाया जश्न

error: Content is protected !!