किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार का प्रसिद्ध ऐतिहासिक खगड़ा मेला अपने परवान पर है ।मेला में लोगो की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बता दे की मेला में मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध है। मेला में न सिर्फ जिले के अलग अलग प्रखंडों से लोग घूमने पहुंच रहे है बल्कि निकट वर्ती बंगाल और नेपाल से भी लोग पहुंच रहे है जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए है।
गौरतलब हो की खगड़ा मेला का जिले वासियों को साल भर इंतजार रहता है ।आधुनिकता की इस दौड़ में भी मेला अपनी पहचान को बनाए रखने में सफल साबित हुआ है। इस साल मेले में विदेशी झूले के साथ साथ सर्कस,मौत का कुंआ , चित्रहार थियेटर सहित अन्य साधन उपलब्ध है वही खाने पीने की भी दुकानें लगी है जहा पसंदीदा व्यंजन का लुत्फ उठाने लोग पहुंच रहे है ।
वही घेरेलू सामान और मीना बाजार में सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री के स्टाल पर भी भारी भीड़ जुट रही है ।मेला ठेकेदार बबलू साहा ने बताया की मेले में इस साल अच्छी भीड़ उमड़ रही है और लोग खुशी खुशी मेला का आनंद ले रहे है किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं है।
उन्होंने बताया की मेला घूमने आने वाले लोगो को किसी तरह की कोई कठनाई नही हो उसके लिए शौचालय का निर्माण करवाया गया ,सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है ।वही मेला को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।