बिहार और झारखंड में एआईएमआईएम पार्टी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव : ओवैसी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज के चकला स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जमीन पर पहुंचे जहा उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एएमयू फंड रिलीज किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की। उन्होंने कहा की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का निर्माण हो जाने से सिर्फ सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा लेकिन सरकार नही चाहती की सीमांचल के युवा आगे बढ़े।

वहीं उन्होंने शाखा के निर्माण में हुई देरी के लिए कांग्रेस जेडीयू राजद सभी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की तेजस्वी जब सत्ता में नही थे तब इस मामले का बहुत जिक्र किया करते थे लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी भूल जाते है ।उन्होंने शाखा निर्माण में हो रही देरी के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार ठहराया है ।

वही पत्रकारों द्वारा बिहार में कितने सीट पर पार्टी चुनाव लडेगी के सवाल पर उन्होंने कहा की बिहार में पांच से छह सीट पर चुनाव पार्टी लड़ सकती है साथ ही झारखंड में भी पार्टी चुनाव लडेगी ।उन्होंने कहा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा हुई है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुली मन सहित नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिहार और झारखंड में एआईएमआईएम पार्टी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव : ओवैसी