खगड़ा मेला का डीएम एवं एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन,मेला को लेकर उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

ऐतिहासिक खगड़ा मेला का डीएम तुषार सिंगला और एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने शुक्रवार को फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।गौरतलब हो की कभी 1832 एकड़ में खगड़ा मेला लगा करता था लेकिन मेला अब सिर्फ तीन से चार एकड़ में सिमट कर रह गया है।

बताते चले के ऐतिहासिक खगड़ा मेले की बुनियाद 1883 में तत्कालीन नबाब सैयद अता हुसैन ने रखी थी । जानकारों का कहना है की बाबा कमली साह के कहने पर नवाब सैयद अता हुसैन ने खगड़ा मेला लगाना शुरू किया।मेले में भारत के कोने कोने ही नही अपितु बंगलादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, म्यामार से भी व्यापारी आया करते थे ।

वही इस साल मेले को भव्य तरीके से लगाया गया है और मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध है ।उद्घाटन के मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा की मेले से जिले की अर्थ व्यवस्था को काफी लाभ पहुंचता है इसलिए यह विचार किया जा रहा है की साल में दो बार मेला लगाया जाए। वही एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने मेला के इतिहास को गौरवशाली बताया साथ ही उन्होंने आयोजको को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।


मेला आयोजक बबलू साहा ने बताया की मेला घूमने आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई कठिनाई नहीं होगी ।उन्होंने कहा की सर्कस,झूला,मौत का कुंआ,चित्रहार थियेटर सहित तमाम मनोरंजन के साधन मेले में उपलब्ध है।इस मौके पर एडीएम अनुज कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,मिक्की साहा , रिंटू दास सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

खगड़ा मेला का डीएम एवं एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन,मेला को लेकर उत्साह

error: Content is protected !!