मधुबनी :जिले के फूल परास स्थित राष्ट्रीय उच्य पथ में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। डीएम की गाड़ी फुलपरास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मधेपुरा डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त में 1 महिला, 1 बच्चा समेत 3 की लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। वहीं 1 अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृत लोगो में 2 स्थानीय और 1 एनएचएआई के कर्मी बताए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब ये दुर्घटना हुई उस समय मधेपुरा डीएम की गाड़ी पटना से समान लेकर मधेपुरा की ओर जा रही थी। स्थानीय लोगो के अनुसार सुबह करीब 7 अभी मधेपुरा डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी, उस समय सड़क पर एनएचएआई के कर्मी सड़क पर सफेद पट्टी पेंट कर रहे थे और एकाएक 1 महिला और 1 बच्चा सड़क पर आ गया। जिसे बचाने के की डीएम की गाड़ी के ड्राइवर ने पूरी कोशिश की लेकिन कामयाबी हाथ नही लगी और गाड़ी के चपेट में 1 महिला, 1 बच्चा समेत 5 लोग आ गए। जिनमे से 4 लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और 1 अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया गया।
मालूम हो की डीएम की गाड़ी अभी भी वही लगी हुई है। आक्रोशित लोगों ने NH-57 को जाम कर दिया है। हालांकि डीएम की गाड़ी में डीएम थे या नहीं और मौत की पुष्टि होनी अभी बांकी है। दुर्घटना के बाद डीएसपी फुलपरास के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है और मामले को देख रही है।