गबन के आरोपी सहकारिता पदाधिकारी को बहादुरगंज पुलिस ने पाकुड़ से किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

सहकारिता विभाग की सरकारी राशि का साजिश रचकर धोखाधड़ी कर गबन करने के मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी पाकुड़ रामनाथ प्रसाद को उनके किराये के मकान से बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बता दे की बहादुरगंज पुलिस ने नगर थाना पाकुड़ की सहायता से जिला सहकारिता पदाधिकारी पाकुड़ के उनके बैंक कॉलोनी स्तिथ आवास से गिरफ्तार किया.

डीसीओ को गिरफ्तार करने के बाद बहादुरगंज पुलिस के द्वारा उन्हें पाकुड़ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें बहादुरगंज थाना लाया गया. वही शुक्रवार को विधिवत तरिके से उनसे पूछताछ किया गया।जिसके बाद मेडिकल जांचोपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज राजन कुमार ने बताया कि आरोपी रामनाथ दास के विरुद्ध बहादुरगंज थाने में जिला सहकारिता पदाधिकारी के जाँच रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2019 में काण्ड संख्या 114/19 भारतीय दंड विधान कि धारा 409,406,467,468,471,201एवं 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. रामनाथ को तकनीकी अनुसंधान के जरिए गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त किया है ।

बता दे की काण्ड के अनुशंधानकर्ता एसआई अखिल पासवान के द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंट के आधार पर आरोपी रामनाथ प्रसाद को पाकुड़ झारखंड से गिरफ्तार कर उन्हें थाना लाया गया और आवश्यक कारवाई के बाद उन्हें आज न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.गौरतलब हो की रामनाथ प्रसाद के ऊपर लाखो रुपए के गबन का आरोप है ।

गबन के आरोपी सहकारिता पदाधिकारी को बहादुरगंज पुलिस ने पाकुड़ से किया गिरफ्तार,भेजा जेल