टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखण्ड प्रमुख केशर रजा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान को प्रखण्ड समन्वयक जीतेन्द्र मण्डल ने हाथ धुलाकर हाथ धुलाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया। इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख कैसर रजा ने बताया कि साबुन से हाथ धोने से कई तरह की बीमारी को रोका जा सकता है।
उनहोने हाथ धोने के छह तरीके भी बताएं।उन्होंने कहा हाथ को सीधा करके उल्टा करके मुठ्ठी बांधकर अंगूलियों के नाखून को तथा कलाई को भी अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। उन्होंने हाथ धोने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जैसे शौच के बाद बच्चों का मल साफ करने के बाद, कूड़ा या जानवरों को छूने के बाद, खाने से पहले, खाना बनाने से पहले बच्चों को खिलाने से पहले साबुन से हाथ अच्छी तरह धो लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह, आईटी सहायक, पंचायत सचिव, लेखापाल, कार्यपालक, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं वार रूम स्वच्छाग्रही आदि ने भाग लिया।