किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा मंगलवार को शहर के दिगंबर जैन भवन में द्वितीय डॉक्टर सैयद हसन शिक्षा सम्मान का आयोजन किया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता समाजसेवी एवम एसोशिएशन के अभिभावक श्री त्रिलोक चंद्र जैन एवं संगठन के पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया ।इसके उपरांत सिलसिलेवार अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।वही अलग अलग विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए ।बच्चो ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी।

शिक्षा जगत के 10 लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मालूम हो की नव शांति निकेतन के श्री ओम प्रकाश अमन, इंसान स्कूल से श्री रघुवंश प्रसाद व श्री मोहम्मद जमील अहमद, मॉडल इंग्लिश स्कूल से श्री सहदेव प्रसाद ,महिला कॉलेज से श्री अनिल आर्य को सम्मानित किया गया ।वही मरणोपरांत श्री के, एम, जेम्स, कार्मल मिशन स्कूल, श्री नारायण चंद्र दास, सेंट चाइल्ड स्कूल श्री अनिल कुमार ,दास टाउन अकैडमी को सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त दो युवाओं जिनमे श्री मारूफ एहरार ,बेथेल मिशन स्कूल से और श्री एस के नदीम अख्तर, नाईस एजुकेशन को भी सम्मानित किया गया।

जिले के अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्तियों को जिसमें सर्वप्रथम गुड्डी कुमारी हैं जिनको राष्ट्रपति द्वारा सम्मान दिया गया था, उनके अतिरिक्त मिली कुमारी ,लेखिका निधि चौधरी ,लेखिका ,शंकर नारायण दत्ता एवं कमल करमाकर शतरंज में , पत्रकार अवधेश झा, सुखसागर ,राजेश दुबे तथा अजहर रहमानी को मीडिया के क्षेत्र में तथा सीमांचल लेब्राफी फाउंडेशन को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।एसोसिएशन द्वारा बताया गया की उत्तम कुमार और मोहम्माद् अजीमुद्दीन को भी सम्मान दे कर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के डॉक्टर सजल प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल से नन्हे मुस्ताक तथा विभिन्न समाजसेवी संगठन के सदस्य छात्र-छात्राएं अभिभावक गण एवं शहर वासी मौजूद थे। सभी ने संगठन के द्वारा किए गए इस तरह के प्रयासों की प्रशंसा की तथा आशा की कि भविष्य में संगठन और भी अच्छे कामों को करता रहेगा ।

संगठन के सचिव तथा इस कार्यक्रम के कर्ताधर्ता अतुल रोशन ने संगठन के उद्देश्यों और कार्यों को बताने के साथ मेहमानों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सभी लोगों का सहयोग इस संगठन को मिलता रहेगा ।मंच का संचालन गिलमान सोहेल एवं सफीरुद्दीन राही ने किया ।
इसके अतिरिक्त जिन लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजय कुमार, मानस कुमार, मोहम्मद तौफीक ,मोहम्मद औरंगजेब ,सोहेल रहमानी ,मोहम्मद फैज ,अभिजीत आदि जुटे दिखे ।वही कार्यक्रम में सहयोग करने वाले राजा सैय्यद हफ़ीज़, मोहम्मद बिलाल ,डॉ इम्तियाज ,कमर्शियल बुक सेंटर ,नासिक नादिर शिवा ड्रेस ,वकील अहमद उर्फ़ बब्लू, डॉ शाहजहाँ आदि का आभार जताया गया। संगठन के अध्यक्ष शिफा सैय्यद हफ़ीज़ ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया।वही बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर उन्हे प्रशश्ती पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे सभी सदस्य विद्यालयों को मोमेंटो प्रदान किया गया।कार्यक्रम को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक श्यामानंद झा,इजहार आलम,उत्तम सरकार,गौतम सरकार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।