नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के तत्वाधान में सहयोगी संस्था के माध्यम से युवा संवाद भारत @2047 कार्यक्रम का आयोजन, इंसान डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद रजा सैयद हाफिज निर्देशक इंसान डिग्री कॉलेज किशनगंज, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त श्री श्यामानंद झा, इंसान स्कूल के प्रिंसिपल, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र किशनगंज, आदि ने भाग लेकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश पर अपना विचार युवा संवाद भारत @2047 के विषय वस्तु पर युवाओं को संबोधित किया। इसके अंतर्गत साधन सेवी के रूप में श्री श्यामानंद प्रसाद विशिष्ट अतिथि के द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी, जलवायु परिवर्तन में युवाओं की भूमिका, आदि विषयों पर विस्तृत रूप से युवाओं के बीच परिचर्चाऐं की। कौशल विकास विषयों पर श्री दीपक कुमार मिश्रा साधन के रूप में भाग लेकर युवाओं को रोजगार के लिए हुनर जिंदगी में बहुत जरूरी है, इसी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की और मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद रजा सैयद हाफिज साहब निदेशक इंसान डिग्री कॉलेज ने युवाओं को साइंस आफ टेक्नोलॉजी आदि विषयों पर विस्तृत रूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए अपना विचार दिए।

कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने किया कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री रंजीत कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह, शत्रुघन कुमार मंडल, राजेश सोरेन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की सराहनीय भागीदारी रही।

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन