बिहार की संस्कृति को प्रदर्शित करना हमारे लिए गर्व का विषय : निधि चौधरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली में बिहार के शिक्षकों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।दरअसल सीसीआरटी दिल्ली में भारत के कई राज्यो से शिक्षकों का शिक्षा में पुतली कला के महत्व पर प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमे बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल , छत्तीसगढ़ से कुल 72 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मालूम हो कि हर राज्य को अपने राज्य की संस्कृति की झलक दिखाने का अवसर दिया जाता है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को बिहार के शिक्षकों ने बिहार के प्रशिद्ध व्यंजन, परिधान,कला,साहित्य,लोक नृत्य इत्यादि का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस मौके पर शिक्षिका निधि चौधरी ने कहा की बिहार की संस्कृति को प्रदर्शित करना हमारे लिए गर्व की बात है । शिक्षकों में निधि चौधरी, इन्हेसार रही, रुमित, अरविंद, पवन, कामदेव, विनोद, रविकांत, प्रियंका इत्यादि शिक्षकों ने बेहतरीन प्रस्तुति की।

बिहार की संस्कृति को प्रदर्शित करना हमारे लिए गर्व का विषय : निधि चौधरी