लोक लाज के डर से मां ने कर लिया था आत्महत्या
किशनगंज /सागर चन्द्रा
महिला थाना कांड संख्या 53/15 में न्यायालय के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता की बच्ची व आरोपी व्यक्ति का डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल इकट्ठा कराया। करवाया। ताकि बच्ची के पिता की पहचान की जा सके।
दरअसल 30 अगस्त 2015 को महिला थाना में दुष्कर्म व पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के कुछ ही दिन बाद पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन बिन व्याही मां बनने के बाद उसने लोक लाज की खातिर आत्महत्या कर ली थी।
हालांकि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आठ साल से मामला न्यायालय में चल रहा है। लेकिन अब न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्ची के पिता की पहचान के लिए डीएनए जांच का निर्देश दिया है।
बहरहाल न्यायालय के निर्देश पर सदर अस्पताल में बच्ची व आरोपी का ब्लड सैंपल इकट्ठा कर उसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेजने के तैयारी की जा रही है।