किशनगंज /सागर चन्द्रा
नशेड़ी पति ने विभत्स तरीके से पत्नी की हत्या कर दी। पेट में चाकू से ताबरतोड़ वार करने के बाद उसने गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गया। घटना के काफी देर बाद परिजनों को मामले की जानकारी मिली। मामला संज्ञान में आते ही बीबीगंज थाना क्षेत्र के बैसाटोली गांव में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 25 वर्षीय मृतका साहरबानो के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी इसराइल आलम ने आठ वर्ष पूर्व साहरबानो के साथ प्रेमविवाह किया था। लेकिन प्रेमविवाह करने से नाराज इसराइल के परिजनों ने उन्हें घर में जगह नहीं दी। नतीजतन इसराइल अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहने लगा था। इसराइल को नशे की बुरी लत लग गई थी।
नशे में वह अक्सर साहरबानो की पिटाई कर देता था। इस बीच साहरबानो जब एक बच्चे की मां बन गई तो इसराइल रोजगार की तलाश में गुजरात चला गया। जहां अनैतिक कार्य में लिप्त पाये जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्ताऱ कर लिया। इसराइल ने अपनी पत्नी को जमानत का इंतजाम करने को कहा। लेकिन पूर्व में प्रताड़ना का दौर झेल चुकी साहरबानो ने पति की जमानत के लिए कोई पहल नहीं की।
तीन दिन पूर्व ही इसराइल जेल से रिहा हो कर बैसाटोली स्थित ससुराल पहुंचा था। उसने नशे की हालत में पत्नी के साथ जमकर झगड़ा किया और मौका देखकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पत्नी के पेट में चाकू से ताबरतोड़ वार किये जाने से उसकी अतरिया बाहर निकल गई थी।
इसके बावजूद भी इसराइल ने साहरबानो के शरीर के अन्य अंगों पर वार करने के बाद बुरी तरह से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मृतका के मां की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।