किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के कसेरापट्टी निवासी मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव उसके घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतका की पहचान 19 वर्षीय सानिया पति अफराज के रूप में की गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतका सानिया विगत कुछ दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रही थी। सोमवार दोपहर जब मां हबीबा खातून उसे बुलाने के लिए गई तो उन्हें कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
काफी आवाज लगाने पर भी जब सानिया ने दरवाजा नहीं खोला तो वह अनिष्ट की आशंका से कांप उठी। मां के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग भी जुट गए। लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि घटना के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।