किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने 39 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्ताऱ किया है। गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद सलमान, पुराना खगड़ा का रहने वाला बताया जाता है।पुलिस ने इसके पास से 220 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार गस्त पर निकली पुलिस की नजर पुराना खगड़ा के पास शराब की डिलीवरी देते तस्करों पर पड़ी।
लेकिन पुलिस को देखते ही तीनों फरार हो गया। जवानों ने पीछा कर एक तस्कर को दबोच लिया। जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा।
गिरफ्तार तस्कर सलमान सहित फरार टिंकू व तनवीर के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि तीनों आरोपी बंगाल से शराब लाकर शहर में होम डिलीवरी का धंधा करता है। बहरहाल पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Post Views: 140