किशनगंज /सागर चन्द्रा
ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर दो गोल्ड व सात ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। मुजफ्फरपुर के त्रिहुत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित 34 वाँ बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरूगी प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
वहीं किशनगंज जिले से 21 खिलाड़ी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड व सात ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। ताइक्वांडो मे मेघना ने अपना शानदार प्रदर्शन कर पहला गोल्ड मेडल जीता। तो सुब्रद्वीप ज्वारदार ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज-1 मेडल जीता इसके साथ ही दिव्यांश,ऋषिता, ऋत्विक, उत्पल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जबकि ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिता में सादिक अख्तर ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। किशनगंज ताइक्वांडो संघ के टीम कोच आरिफ अंसारी तथा टीम मैनेजर आरती बासकी के नेतृत्व में पूरी टीम मुजफ्फरपुर मे आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने गई थी।
टीम की सफलता पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है और विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। किशनगंज खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, सैय्यद सिफा हसन, अधिवक्ता एजाज सोहेल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप सहित कई अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।