बिहार में गलबहियां कर रहे विपक्षी नेता भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था -जेपी नड्डा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क :बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक चल रही है जिसे लेकर देश की राजनीति गर्म हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने बैठक को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जताई है उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उड़ीसा के कालाहांडी में एक सभा को संबोधित करते हुए बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ…  ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था।

नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे। उन्होंने कहा की आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया।वही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेसी, मोदी जी के लिए सांप, बिच्छू, नीच, अनपढ़, चाय वाला जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। लेकिन इन कांग्रेसियों को मालूम नहीं है कि तुम्हारे बोलने से कुछ नहीं होता, देश की 140 करोड़ जनता मोदी जी के साथ है।

बिहार में गलबहियां कर रहे विपक्षी नेता भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था -जेपी नड्डा 

error: Content is protected !!