किशनगंज में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक ,खाते से उड़ाए 99 हजार,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर एक युवक से 99 हजार 990 रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित युवक ने साइबर थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है। दरअसल शहर के पश्चिमपाली के रहने वाले अनुपम कुमार सिन्हा के मोबाइल पर एक जून को एक साइबर फ्रॉड अपना नाम उज्ज्वल और बैंक स्टाफ बताकर फोन पर पूराना क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर नए मुफ्त क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर अपने झांसे में ले लिया।

और क्रेडिट कार्ड का डिटेल और डेट ऑफ बर्थ की मांग साइबर फ्रॉड के द्वारा किया गया ।जिसके बाद पीड़ित ने झांसे में आकर अपनी सारी जानकारी दे दी।लेकिन उसके बाद ठग ने देखते ही देखते उसके अकाउंट को खाली कर दिया।पीड़ित युवक ने साइबरक्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर घटना की जानकारी दी।वहीं घटना के कई दिनों बाद पीड़ित युवक बुधवार को साइबर थाना पहुंच कर उसके साथ हुए साइबर फ्रॉड की लिखित शिकायत की है।जिसके बाद साइबर थाना में पहला आवेदन मिलते ही साइबर थाना की टीम उक्त मामले के उदभेदन में जुट गई है।

किशनगंज में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक ,खाते से उड़ाए 99 हजार,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!