किशनगंज /संवाददाता
शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित कर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जिलास्तरीय समीक्षा की गई। बताते चलें कि जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है, जिसने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीवन ज्योति योजना शामिल है । बताते चलें कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अंतर्गत गर्भवती धात्री महिला को प्रथम जीवित संतान के लिए सर्शत नगद लाभ दिया जा रहा है, इसमें पांच हजार रुपये राशि का भुगतान तीन किस्तों में दिया जाता है,प्रथम किस्त में एक हजार रुपये का भुगतान होगा होता है, यह भुगतान अंतिम मासिक चक्र के 150 दिनों के अंदर गर्भावस्था का पंजीकरण कराने के बाद दिया जाता है । दूसरी किस्त में 2000 रुपये का भुगतान होता है,यह भुगतान गर्भावस्था के छह माह पूरा होने पर कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच के बादे दिया जाता है,वहीं तीसरी किस्त में 2000 रुपये का भुगतान किया जाता है, यह भुगतान नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण जिसमें बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी, हेपेटाइटिस बी का प्रथम चक्र शामिल हैं, किये जाने के बाद देने का प्रावधान है। वही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म पर माता-पिता अभिभावक के बैंक खाते में रुपया 2000 की राशि का हस्तांतरण किया जाता है, इसका लाभ संस्थागत प्रसव की स्थिति में सरकारी अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के साथ-साथ आवेदन कर कर किया जा सकता है, अथवा आंगनवाड़ी केंद्रों एवं आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, और आधार पंजीकरण कराए जाने पर माता-पिता अभिभावक के बैंक खाते में रुपया 1000देने का प्रावधान है। उक्त जानकारी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम सहायक श्री सुशील कुमार झा ने दिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किशनगंज परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती रागिनी कुमारी, ठाकुरगंज परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती ममता कुमारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम सुशील कुमार झा, राष्ट्रीय पोषण मिशन किला प्रोग्राम सहायक पूजा रामदास एवं अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया।