बिहार :सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए आज नोटिफिकेशन होगा जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत के पिता से फोन पर की बात

लोजपा नेता चिराग पासवान ने सीएम से की बात ,सीबीआई जांच की मांग की

मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारी सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में CBI जांच की जो मांग थी उसकी सिफारिश कर दी है। जो भी अपराधी होगा उसके गिरेबान तक CBI पहुंचेगी: जदयू प्रवक्ता संजय सिंह

पटना/डेस्क

सुशांत सिंह मौत मामले की सीबीआई जांच की उठ रही मांग के बाद बिहार सरकार ने पटना में दर्ज एफआईआर के आधार पर आज सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी ।मालूम हो कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि मुंबई पुलिस का रवैया ठीक नहीं है और पूरा देश सच जानना चाहता है ।

श्री कुमार ने कहा कि लोगो की मांग है कि सीबीआई जांच हो जिसके बाद उन्होंने डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे को सुशांत के पिता श्री के के सिंह से बात कर सीबीआई जांच की सिफारिश की बात की है । श्री कुमार ने कहा कि सीबीआई का दायरा बहुत बड़ा है और जांच से सच सामने आएगा ।वही मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत के पिता से भी फोन पर बात किया है ।बता दे कि पटना के राजीव नगर थाना में सुशांत के पिता श्री सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया गया था जिसके आधार पर सीबीआई जांच हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ।

मालूम हो कि लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी आज मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात किया है और उन्होंने भी सीएम से सीबीआई जांच हेतु बात की ।गौरतलब हो कि सोमवार को विधान सभा के मानसून सत्र में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओ ने एक सुर में सीबीआई जांच की मांग की थी ।जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है उस पर अब विराम लग चुका है ।

बिहार :सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए आज नोटिफिकेशन होगा जारी