प्रधानमंत्री का समाज के साथ संवाद करने का तरीका अभिनव व अद्वितीय -प्रवीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मन की बात के जरिये प्रधानमंत्री का समाज के साथ संवाद करने का तरीका ना सिर्फ अभिनव व अद्वितीय है बल्कि भारत के समग्र विकास का प्रतिबिंब व शासन में जन भागीदारी के अभिव्यक्ति को दर्शाता है उक्त बातें भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजपा नेता व दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100वें कड़ी को बूथ संख्या 21 पर उत्सव के रूप में मनाते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों ग्रामीणों संग टीवी पर अवलोकन कर उनके विचारों को श्रवण उपरांत कही।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा की पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जनांदोलन बन गया और उसे जनांदोलन करोडों देशवासियों ने बनाया है चाहे। वो स्वच्छता अभियान हो या हर घर तिरंगा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हो कोविड टीकाकरण जल संरक्षण की बात हो खादी को बढ़ावा देने का संकल्प हो ये कुछ उसके शानदार उदाहरण है,पीएम ने कहा कि उनके लिए ये कार्यक्रम खास रहा इससे उन्हें नागरिकों से सीधा जुड़ने का मंच मिला।उन्होंने इस दौरान पिछले संस्करणों का भी जिक्र किया जिसमें कई जमीनी स्तर के चैपियन की उपलब्धियों को सेलिब्रेट किया गया। जिसमे से कुछ लोगों की बात भी साझा करते हुए तत्कालीनअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लोगों के साथ किये मन की बात की भी चर्चा की और कहा कि देशवासियों के गुणों की चर्चा करना पूजा जैसा है।

वही दूसरे और भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने दिघलबैंक प्रखंड केकरूआ मनी पंचायत के बूथ संख्या 52 पर मंडल अध्यक्ष बमभोला सिंह के अगुवाई अनेकों ग्रामीणों के साथ रेडियो पर मन की बात को श्रवण किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और कहा कि पीएम का संबोधन करोडों भारतीयों में ऊर्जा का संचार करने के साथ सामाजिक कार्य करने को प्रेरित करता है।

जिला अध्यक्ष श्री कौशिक ने बतायाकी पार्टी के साथ साथ पूरे जिले में भाजयुमो द्वारा 50 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 1हज़ार से अधिक युवक युवती व स्थानीय लोग शामिल हुए।इस मौके पर भाजपा नेता व मुखिया गणेश सिंह विकास कुमार, शंभु सिंह, मिश्री लाल दास, सचिदानंद सिंह आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रधानमंत्री का समाज के साथ संवाद करने का तरीका अभिनव व अद्वितीय -प्रवीण