किशनगंज /संवाददाता
शुक्रवार को किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा जिले के अलग अलग क्वारटीन सेंटर में रोजमर्रा के जरूरतों का सामान वितरित किया गया ।मालूम हो कि विगत कई दिनों से लगातार अप्रवसी श्रमिकों का आगमन ट्रेन के जरिए हो रहा है ।जानकारी के मुताबिक 5 हजार से अधिक अप्रवासी श्रमिक जिले में पहुंचे है जिन्हे प्रखंड स्तर पर बने सेंटरों में रखा गया है जहां इनकी सुविधा का पूरा ध्यान प्रशाशन द्वारा रखा जा रहा है । श्रमिकों को बाल्टी ,मच्छर दानी , गमछा सहित अन्य जरूरी सामान दिया गया है । प्रशाशन द्वारा गाछ पड़ा , मोती हारा , सालकी सहित अन्य दर्जनों केंद्रों पर सामग्री उपलब्ध करवाई गई है ।
Post Views: 186