महामारी के संकटकाल में मानव सेवा के क्षेत्र में नज़ीर पेश करती किशनगंज पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस अधीक्षक कुमार अशीष के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है सेवा कार्य

किशनगंज /ठाकुरगंज /रणविजय


नोवेल कोरोना कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी से जहाँ एक ओर मानव जीवन संकट में है तो वहीं दूसरी ओर किशनगंज पुलिस जिलावासियों के लिए किसी संकटमोचन से कम नही। जी हाँ, किशनगंज पुलिस प्रत्येक दिवस देवदूत बनकर मानव सेवा के क्षेत्र में इनदिनों नज़ीर पे नज़ीर पेश करते जा रही है।दरअसल,जिले के लोकप्रिय युवा तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के कुशल नेतृत्व में ना केवल इस संकट की घड़ी में बेहतर पुलिसिंग, बल्कि मानव सेवा के क्षेत्र में नित नये उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं,जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा जिले भर में ही नही अपितु सम्पूर्ण बिहार समेत देश के बाकी हिस्सों में भी जोरशोर से हो रही है।बताते चलें कि लॉकडाउन के शुरूआती दौर से ही आमजन के जीवन में बढ़ती परेशानियों को खुद की परेशानी महसूस कर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बेहतर पुलिसिंग के साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों की पीड़ा हरने का मजबूत संकल्प लिया और अपने एक एक चौकीदार,सिपाही से लेकर जमादार,थानेदार, इंस्पेक्टर तक की मदद से इस नेक कार्य को अमलीजामा पहनाने हेतु कदम आगे बढ़ाए,जिसका सकारात्मक नतीजा ऐसा निकलकर सामने आया कि आज बच्चे,बूढ़े बुजुर्ग से लेकर हर एक आम व ख़ास की जुबान पे किशनगंज पुलिस की मानवीय चेहरे की चर्चा-ए-आम है।और ऐसा हो भी क्यों ना,बस एक मैसेज काफी है पुलिस अधीक्षक श्री कुमार के लिए,फिर देरी किस बात की है जरूरतमंदों को भोजन चाहिए,दवाई चाहिए, एम्बुलेंस चाहिए या कोई अन्य जरूरी मदद फौरन अपने मातहत पदाधिकारियों के जरिए मदद की गुहार लगाने वाले जरूरतमंद तक उपलब्ध करा दी जाती है।चाहे मरीज किशनगंज के किसी सुदूरवर्ती इलाके से ताल्लुक रखता हो या फिर शहर से,दवाई चाहे पटना से मंगवाकर उपलब्ध करवानी हो या फिर चेन्नई से अवश्य ही मंगवाकर असाध्य रोग से ग्रसित मरीजों को उपलब्ध करवाते हैं ऐसा नही है कि इनकी मानवता की सेवा सिर्फ जिले भर तक ही सिमित है,बल्कि अन्य प्रदेशों में कामगार श्रमिक जो किशनगंज जिले के निवासी है जो लॉकडाउन के कारण फंसकर किसी घोर संकट में है उनके भी एक फोन कॉल और मैसेज पर मदद पहुँचाने में भी कोई कसर बाकी नही रखते कुमार आशीष।भूखों को राशन पानी खाना उपलब्ध कराने,मरीजों को वक्त पर दवा,प्रसव पीड़ा से तड़पती माता व बहनों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने से लेकर रक्तदान तक के इंतजाम कर किशनगंज पुलिस ने मानवता की अद्भुत मिसालें पेश की है जिस पर केवल किशनगंज वासियों को ही नही बल्कि सम्पूर्ण बिहार को आज गर्व है।किशनगंज पुलिस के द्वारा किए जा रहे इस मानवीय कार्यों में बहादुरगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही जिन्होंने एक बच्चे को वक्त पर अपना रक्तदान कर मानवता और ममता की मिसाल पेश की और वहां के थानेदार सुमन कुमार सिंह के द्वारा विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी मानव सेवा के क्षेत्र में दिए उत्कृष्ट योगदान की वजह से भी किशनगंज पुलिस का एक सुंदर सा मानवीय चेहरा जन-जन के समक्ष उभरकर सामने आया है। यही कारण है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे ने भी हाल ही में स्वयं बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को फोन कर उनके प्रयासों की ना सिर्फ जमकर प्रशंसा की है बल्कि कोरोनावीर सम्मान से उन्हें सम्मानित करने की घोषणा कर उनका तथा किशनगंज पुलिस की हौसला अफजाई भी की है।ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि किशनगंज पुलिस मानव सेवा के क्षेत्र में कई मायनों में नज़ीर पेश की है।

महामारी के संकटकाल में मानव सेवा के क्षेत्र में नज़ीर पेश करती किशनगंज पुलिस