राजेश दुबे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपने तीसरे पत्रकार वार्ता में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए राहत पैकेज की घोषणा की ।वित्त मंत्री ने कहाइससे किसान संघों, उद्यमियों और स्टार्ट-अप को फायदा मिलेगा और किसानों की भी आय बढ़ेगी ।वित्त मंत्री ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव की बात कही । वित्त मंत्री ने 11 बड़े कदम का ऐलान किया गया और दाल ,तेल , खाद को नियंत्रण मुक्त क दिया गया है । कृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है वहीं एमएसपी पर 74300 करोड़ की खरीद की घोषणा वित्त मंत्री द्वारा कि गई है ।वित्त मंत्री ने अंतर राजीय व्यापार करने वाले किसानों के फायदे के लिए नीति का बदलाव किया जाएगा ताकि किसानों की आय दुगुनी हो ।वित्त मंत्री ने मधुमक्खी पालन के लिए 5,00 करोड़ के स्कीम ,प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के तहत 20 हज़ार करोड़ की योजना, जिसमें से 11 हज़ार करोड़ समुद्र से मछली पकड़ने और मत्स्य पालन के लिए दिए जाएंगे जबकि 9 हज़ार करोड़ रुपये आधारभूत ढांचे के लिए खर्च होंगे ।वित्त मंत्री ने कहा कि इससे 55 लाख लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही निर्यात दोगुना होकर 1 लाख करोड़ हो जाएगा ।वित्त मंत्री द्वारा कहा जमीनी स्तर पर मजबूती आए उसके लिए सरकार द्वारा घोषणा कि जा रही है ।साथ ही कहा कि घोषणाओं को जमीन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ।वहीं अगले दो दिन और अलग अलग ऐलान करेंगी वित्त मंत्री ।इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे ।