किशनगंज :दिघलबैंक में नही हो रहा है, सोशल डिस्टेसिंग का पालन लोग दे रहे है खुले आम चाइनीज वाइरस को निमंत्रण।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/शिव नारायण प्रसाद

दिघलबैंक बाजार में लोग बिना मास्क पहने खुले आम खूम रहे है, नियम कायदों की उड़ाई जा रही है,धज्जियां। जहाँ सारी मानव जाति इस चाइनीस वाइरस से त्रस्त है। वही लोग बेखोप होकर रोजमर्रा की कामो में मशगूल नजर आ रहे है। जहाँ दिन प्रतिदन चायनीज वायरस का संकमण बढ़ता जा रहा है वही लोग और ज्यादा लाहपरवाही बरत रहे है। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाबजूद सामाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा है।

जिससे गांवो और कस्बो में लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे है, जो कि एक गभीर समस्या बनती जा रही है, लोगो मे जागरूकता की कमी देखी जा रही है।लोगो को समझना चाहिए अपने व समाज को सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवम सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है,समाज के बुद्धिजीवी वर्गों को आगे आने की आवश्यकता है जिससे लोगो को जागरूक किया जा सके।

अधिकतर लोगो मे चाइनिज वाइरस का डर कम पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाए जा जुर्माना से मास्क का प्रयोग करते नजर आ रहे है, पुलिस की जीप जैसे लोगों के नजरो से ओझल हुई मास्क गले मे एक सोभा मात्र की चीज बनकर रह जाती है।

किशनगंज :दिघलबैंक में नही हो रहा है, सोशल डिस्टेसिंग का पालन लोग दे रहे है खुले आम चाइनीज वाइरस को निमंत्रण।

error: Content is protected !!