बिहार :लव सेक्स और धोखा ,कटिहार की सड़कों पर पूर्व प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

लव सेक्स और धोखा ,कटिहार की सड़कों पर पूर्व प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा,पूर्व प्रेमिका ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप,घंटों चलता रहा हंगामे ,तमाशबीन बनी भीड़

कटिहार के विनोदपुर मोहल्ले में सड़कों पर हंगामा यू नही बरपा है ,इस हाई वोल्टेज ड्रामा की मजबूत कड़ी है एक प्रेमिका ,जिसने अपने प्रेमी के दूसरी शादी की खबर पा कर आग बबूला हो कर विनोद पुर मोहल्ले के उस क्लिनिक पर पहुच गई ।

जहा उसका प्रेमी शमशेर एक पैथोलॉजी में लैब तकनीशियन का काम करता है ,प्रेमिका जूही का आरोप है कि उसका प्रेमी शमशेर उसके साथ शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण करता रहा अब जब उसे ये खबर मिली कि शमशेर ने उसे धोखा देकर दूसरी शादी कर ली तो प्रेमिका जूही ने सरे आम बीच सड़क पर अपने हक़ की मांग को लेकर जम कर बबाल काटा ।

आप तस्वीरों में देख सकते है कि हंगामा कितना बरपा है अब जूही शमशेर से अपने ज़िन्दगी यापन करने के लिए एक मुस्त रकम की मांग कर रही है हालांकि मामला पुलिस तक तो नही पहुँचा है ।लेकिन इस लव सेक्स और धोखा का हाई वोल्टेज ड्रामा ने भीड़ को तमाशबीन बनने का मौका जरूर दे दिया

बिहार :लव सेक्स और धोखा ,कटिहार की सड़कों पर पूर्व प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा

error: Content is protected !!