उत्तर प्रदेश : दुल्हन की तरह सजी पवित्र अयोध्या नगरी।रामधुन से गुंजायमान है शहर ।पूजन में शहीद कोठारी बंधु का परिवार भी होगा मौजूद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अयोध्या /अम्बरीष सिंह

अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे अयोध्या वाशियो में उत्साह बढ़ रहा है ।बता दे कि 5 अगस्त को वह शुभ दिन आएगा ।जिसका इंतजार अयोध्या वाशी और साधु संत विगत 500 सालो से कर रहे है ।

अयोध्या नगरी को इस मौके पर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और हर गली ,चौक चौराहे पर राम नाम की धुन गुंजायमान है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल अयोध्या पहुंचने वाले है और वो भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे ।बता दे कि देश भर से पवित्र नदियों का जल और मिट्टी के आने का सिलसिला लगातार जारी है और उसे संग्रहित कर रखा जा रहा है ।

वहीं दूसरी तरफ भूमि पूजन के बाद देश भर में प्रसाद का वितरण किया जाएगा जिसे लेकर भी कारीगरों के द्वारा शुद्ध गाय की घी से लड्डू का निर्माण करवाया जा रहा है और उसकी पैकिंग चल रही है ।भूमि पूजन को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है जिससे की कोई परिंदा भी पर ना मार सके ।अयोध्या का दृश्य अभी देखते ही बन रहा है और अयोध्यावासी अगस्त महीने में ही दीपावली मानने की तैयारी कर रहे है । इस मौके पर गलियों की दीवारों पर रामायण से जुड़े चित्र उकेरे गए हैं ।अयोध्या की शोभा देखते ही बन रही है ।

राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सचिव श्री चंपत राय ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है और उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में शहीद कोठारी बंधु के परिवार को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ।मालूम हो कि कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में उनका परिवार रहता है और उनकी बहन पूर्णिमा कोठारी भी भूमि पूजन में प्रधान मंत्री सहित अन्य नेताओं के साथ सामिल होंगी ।

उत्तर प्रदेश : दुल्हन की तरह सजी पवित्र अयोध्या नगरी।रामधुन से गुंजायमान है शहर ।पूजन में शहीद कोठारी बंधु का परिवार भी होगा मौजूद

error: Content is protected !!