देश /डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बंगाल सरकार पर महामारी के दौरान सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल सरकार ट्रेनों को जाने की मंजूरी नहीं दे रही है । बीजेपी नेता ने कहा कि जिस राज्य में मजदूर हैं और जहां मजदूरों को जाना है, वहां दोनों राज्यों की सरकारों से परमिशन लेनी पड़ती है जबकि अभी तक पश्चिम बंगाल की सरकार ने सिर्फ नौ ट्रेनों को जाने की मंजूरी दी है ।
संबित पात्रा ने दावा किया कि आज कई रिसीव करने वाले राज्य परमिशन नहीं दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने 487 ट्रेनों को प्रवेश करने की अनुमति दी है, इसलिए यूपी के मजदूर आसानी से अपने घर पहुंच रहे हैं ।वहीं बिहार की सरकार ने 254 ट्रेनों को राज्य में आने की परमिशन दी हैं ।
Post Views: 183