किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ पेट्रोल पंप के समीप तेजरफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान बुढ़ीमाड़ी निवासी 28 वर्षीय ओफिन कुमार हरिजन पिता देवलाल हरिजन के रूप में की गई। सोमवार सुबह मृतक भोलमारा गांव स्थित ससुराल से अपने घर वापस लौट रहा था।
लेकिन बीच रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के मायके और ससुराल में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 162