किशनगंज का ऐतिहासिक खगड़ा मेला सज धज कर हुआ तैयार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मेले में सर्कस, झुला, थियेटर,मीना बाजार सहित कई आकर्षण का केंद्र

किशनगंज का ऐतिहासिक खगड़ा मेला उद्घाटन के लिए सज धज कर तैयार है। बता दे की बीते दो साल से कोरोना की वजह से मेला नहीं लग रहा था ।लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन किया जा रहा है । मेला में मीना बाजार ,
खाने पीने की दुकान सहित बाहर से कई दुकान मेला की शोभा बढ़ाने पहुच चुकी है ।

बता दे की खगड़ा मेला सौ साल से भी अधिक पुराना है। इस मेले में हाथी घोड़ा ऊंट सहित कई पशुओं का बहुत बड़ा बाजार लगा करता था लेकिन वर्तमान परिवेश में यह मेला खेल तमाशे के साथ ही सिमट कर रह चुका है।मेला आयोजक पिंटू साह ने बताया की मेले में झूला,थियेटर , सर्कस,मौत का कुंआ,चित्रहार सहित कई मनोरंजन का साधन है ।

उन्होंने कहा की 8 फरवरी को मेला का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा और तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।उन्होंने कहा की मेला का डाक करोड़ो में होता है लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई सुविधा प्रदान नही की गई है साथ ही उन्होंने मेला में पुलिस कैंप लगाने की मांग की है।।

किशनगंज का ऐतिहासिक खगड़ा मेला सज धज कर हुआ तैयार

error: Content is protected !!