देश :भारत ने पुनः चीन के 47 एप्प को किया प्रतिबंधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारत सरकार ने एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राईक किया है ।मालूम हो कि सरकार के द्वारा 47 चाइनीज एप्प को प्रतिबंधित कर दिया गया है ।गौरतलब हो कि सरकार ने इससे पूर्व 59 एप्प को प्रतिबंधित किया था ।

मालूम हो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऐसे 47ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है जो जून में प्रतिबंधित किए गए 59चीनी ऐप्स के वेरिएंट और क्लोन थे। इन प्रतिबंधित क्लोनों में Tiktok Lite, Helo Lite, SHAREit Lite, BIGO LIVE Lite और VFY Lite शामिल हैं।

[the_ad id="71031"]

देश :भारत ने पुनः चीन के 47 एप्प को किया प्रतिबंधित

error: Content is protected !!