टेढ़ागाछ( किशनगंज ) विजय कुमार साह
किसी ने सच हीं कहा है की प्रतिभा रुकती नहीं बल्कि वह निरंतर आगे बढ़ती जाती है। और मंजिल उनके लिए खड़ी रहती है। जिसके मन में लगन और दिल में कुछ करने का जज्बा हो। ऐसा हीं एक उदाहरण टेढ़ागाछ प्रखंड के अरविंद कुमार सिंह का है।छोटे से गांव के रहने वाले अरविंद कुमार ने बिहार पुलिस की परीक्षा पास कर इलाके का नाम रोशन किया है।

उनके सफलता की सूचना जैसे ही प्रखंड के लोगो तक पहुंची पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयनित अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के विद्यालय झुनकी मटियारी एवं दसवीं की शिक्षा हाईस्कूल टेढ़ागाछ से हुई है।जबकि आईएससी बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज से किया था, और कॉलेज टॉपर रहे।
वहीं बीएससी मैथमेटिक्स से ,पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया से शिक्षा प्राप्त किया , और यहां पर भी कॉलेज टॉपर रहे। भारत नेपाल सीमा स्थित सुदूरवर्ती प्रखंड टेढ़ागाछ के अरविंद मटियारी पंचायत, वार्ड नंबर तीन, गांव झुनकी मटियारी के रहने वाले सीमांत किसान परिवार के पुत्र हैं । इनका पूरा परिवार खेती-बाड़ी में लगा रहता है। यही खेती-बाड़ी इनके जीविकोपार्जन का सहारा था।
इनके पिता अमी लाल सिंह , माता फूलों देवी, भाई पांडव कुमार सिंह सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।बेटे की सफलता से उनके माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है।खुशी से उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक आए । पुत्र को आशीर्वाद देते हुए पिता ने कहा कि मेरा पुत्र विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपने बुलंद हौसले की वजह से यह कामयाबी का परचम लहराया है, आगे भी इसी प्रकार कामयाबी का परचम देश सेवा के लिए लहराते रहे। वहीं अरविंद ने अपने इस कामयाबी के लिए अपने माता पिता की त्याग और तपस्या को अहम योगदान बताया ,जो खुद भुखे रहकर मुझे पढ़ने का अवसर प्रदान किया।