किशनगंज /प्रतिनिधि
जी लर्न ग्रुप ने किशनगंज में माउंट लिट्रा जी स्कूल का शुभारंभ किया है।मालूम हो की पूर्व से शहर के हलिमचौक में KidZee का संचालन हो रहा था और अब माउंट लिट्रा में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है । विद्यालय के निदेशक मनोवर रिजवी ने बताया की वर्तमान में क्लास एक से लेकर पांच तक के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जा रहा है और निकट भविष्य में 12+ तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

श्री रिजवी ने बताया की माउंट लिट्रा जी स्कूल जीवन कौशल , मूल्यों एवं ज्ञान सहित पाठ्यक्रम और शिक्षाविदों से परे काम करता है।उन्होंने कहा की संगीत, नृत्य, भाषाएं, तीक्ष्णता, उद्यमशीलता, खेलकूद जैसे दर्शनिक दृष्टिकोण सिखाने के साथ यहां के बच्चों को पर्वत के शिखर पर ले जाया जाता है ।उन्होंने बताया की विद्यालय की शिक्षण नीति बच्चों के बहुआयामी रूप से विकसित करने के लिए ज्ञान, परंपरा और नैतिकता को विकसित करती है। श्री रिजवी ने बताया की शहर के हलीम चौक स्थित किडजी कार्यालय से नामांकन हेतु फार्म प्राप्त किया जा सकता है ।वही विद्यालय के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए 06456222815/291226 नंबर भी जारी किया गया है।