बहादुरगंज:बहादुरगंज नगर पंचायत से नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी वार्ड पार्षदों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन अलमास बदर एवं मुजम्मिल हुसैन के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम शामिल हुए जिन्होंने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने ओर से बुके,नए साल की डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। वहीं आयोजकों द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही विधायक बहादुरगंज अंजार नईमी द्वारा बुके देकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, प्रो मसव्वर आलम, चैयरमेन प्रतिनिधि वसीकुर रहमान,जमीयत उलमा ए किशनगंज के जेनरल सेक्रेटरी मौलाना खालिद अनवर ने अपने अपने विचार रखे।
इस दौरान वाईस चैयरमेन प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी,राजद प्रखंड अध्यक्ष शोयेब इशरत,राजद नगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद, शहंशाह अकबर,वसीम अख्तर शादाब,मेराज अनीस, साहब बाबू जनता हाट, आसिफ,सीरत आलम बाबर, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वार्ड पार्षद श्रीमती साहेरा तहसीन, प्रतिनिधि वसीकुर रहमान,उप मुख्य पार्षद श्रीमती गौसिया प्रवीण,प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी, सहित वार्ड पार्षद अनवरी बेगम,प्रतिनिधि नईमुद्दीन,श्री सीतुल कुमार सिन्हा, श्रीमती दिलरूबा प्रवीण,श्री असरारुल हक,श्री अबु सालिम, श्रीमती शमा प्रवीण, बंटी कुमार सिन्हा, तमन्ना बेगम, विरेन्द्र ठाकुर, सुनीता देवी, संजय कुमार, मोहम्मद मोहसीन आलम,पुजा कुमारी, आफताब आलम,राजु कुमार हरिजन,रफत नाज़,शाहवाज अनवार,शमा प्रवीण को सम्मानित किया गया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की अपील की और कहा की सभी के सामूहिक प्रयास से ही बहादुरगंज नगर पंचायत एक विकसित नगर पंचायत बनेगा।